Ind Vs NZ: ICC's golden advice for batsmen after another Dhoni gem behind the stumps.MS Dhoni's presence of mind once again came to the fore when he ran out James Neesham during the fifth ODI between India and New Zealand in Wellington on Sunday. India won the match by 35 runs and wrapped up the five-match series 4-1.
#IndiaVsNewZealand #ICCDhoniWarning #ICCWarningBatsman
ICC ने धोनी को लेकर बल्लेबाजों को दी चेतावनी | क्रिकेट की आलाकमान ICC अब तक इस खेल को जेन्टलमैन बनाए रखने के नियम कायदों को लेकर ही तत्पर थी. लेकिन, वेलिंग्टन की घटना के बाद उसने अब क्रिकेट खेल रहे बल्लेबाजों को धोनी से बचाने का भी बीड़ा उठा लिया है. ICC ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर दुनिया भर के बल्लेबाजों को ये सलाह दी है वो किसी भी सूरत में अपना क्रीज न छोड़ें अगर एमएस धोनी स्टंप के पीछे हों.